बदलाव से परिचित हों
सुरक्षा मापदंड पर आयोजित शिविर का समापन रामगढ़ : एमआरएस नयीसराय में खान सुरक्षा महानिदेशालय के तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मापदंड एवं नियमों को लेकर आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण का समापन हुआ. समापन समारोह में मुख्य रूप से डीजीएमएस धनबाद के निदेशक खान सुरक्षा सीबी प्रसाद, उप निदेशक आफताब अहमद उपस्थित थे. मौके पर श्री […]
सुरक्षा मापदंड पर आयोजित शिविर का समापन
रामगढ़ : एमआरएस नयीसराय में खान सुरक्षा महानिदेशालय के तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मापदंड एवं नियमों को लेकर आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण का समापन हुआ. समापन समारोह में मुख्य रूप से डीजीएमएस धनबाद के निदेशक खान सुरक्षा सीबी प्रसाद, उप निदेशक आफताब अहमद उपस्थित थे.
मौके पर श्री प्रसाद ने बताया कि आधुनिक प्राद्यौगिक एवं आधुनिक मशीनों के उपयोग के कारण भूमिगत खदानों के वातावरण एवं कार्यशैली में कई बदलाव आये हैं. ऐसे में आवश्यक है कि रेसक्यू कर्मी को अंतरराष्ट्रीय बचाव नियमों के तहत प्रशिक्षित किया जाये, ताकि रेसक्यू में कर्मियों को आसानी हो.
इन्हीं बातों को ध्यान में रख कर इस रेसक्यू प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है. प्रशिक्षण में कोल इंडिया की सात, नन कोल इंडिया की तीन व धातु माइंस की चार टीमों द्वारा प्रशिक्षण में हिस्सा लिया गया. प्रशिक्षण माइंस रेसक्यू के महाप्रबंधक बीबी सूद, रेसक्यू अधीक्षक जीडी बनर्जी की देखरेख में संपन्न हुआ. इस प्रशिक्षण में कई लोगों का योगदान रहा.