भाईचारा बढ़ाता है करमा : विधायक

रजरप्पा : रजरप्पा स्टेडियम में बूढ़ा करमा के अवसर पर गहदम झूमर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र से 750 टीमों ने भाग लिया. समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री सह विधायक चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि करमा लोगों में भाई चारगी बढ़ाता है. साथ ही लोगों को एक सूत्र से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 19, 2013 3:31 AM

रजरप्पा : रजरप्पा स्टेडियम में बूढ़ा करमा के अवसर पर गहदम झूमर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र से 750 टीमों ने भाग लिया. समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री सह विधायक चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि करमा लोगों में भाई चारगी बढ़ाता है.

साथ ही लोगों को एक सूत्र से जोड़ता है. आपसी प्रेम, सौहाद्र्र भी बढ़ाता है. उन्होंने कहा कि हजारों की भीड़ यह दर्शाती है कि आज भी झारखंड की संस्कृति को जीवंत बनाने में यहां के लोग पीछे नहीं है. कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व प्रमुख रीझूनाथ चौधरी ने किया.

बंगाल के कलाकारों ने बांधा समां: कार्यक्रम में बंगाल के कलाकारों द्वारा बंगला, खोरठा, नागपुरी गीत एवं छऊ नृत्य प्रस्तुत किये गये.

इस दौरान कलाकार इंद्रानी महतो, तापस महतो, करुणाकर महतो ने कई लोक गीत गाये, जिस कारण लोग घंटों झूमते रहे. उधर सभी झूमर टीमों के द्वारा झारखंडी वेशभूषा में पहुंच कर ढोलनगाड़े के साथ अपनी कला का प्रदर्शन किया.

साथ ही प्रतिभागी मांदर की थाप पर थिरकते रहे. उधर कार्यक्रम में प्रतिभागियों को खस्सी, गंजी, धोती देकर सम्मानित किया गया.

Next Article

Exit mobile version