श्रद्धा के साथ हुई विश्वकर्मा पूजा
सिल्ली : सिल्ली सहित आसपास के क्षेत्रों में उल्लासपूर्ण माहौल में विश्वकर्मा पूजा मनायी गयी.कई जगहों पर पंडाल बना कर भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित की गयी थी, जहां विधिवत पूजा–अर्चना की गयी. हिंडालको, रेलवे, रेलवे पीडब्ल्यूआई ऑफिस, आइओडब्ल्यू ऑफिस, पुराना बाजार, बड़ा मुरी, सिल्ली, बुढ़ाम, पतराहातू, रामपुर, तुलीन व झालदा में भव्य पंडाल बनाये […]
सिल्ली : सिल्ली सहित आसपास के क्षेत्रों में उल्लासपूर्ण माहौल में विश्वकर्मा पूजा मनायी गयी.कई जगहों पर पंडाल बना कर भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित की गयी थी, जहां विधिवत पूजा–अर्चना की गयी. हिंडालको, रेलवे, रेलवे पीडब्ल्यूआई ऑफिस, आइओडब्ल्यू ऑफिस, पुराना बाजार, बड़ा मुरी, सिल्ली, बुढ़ाम, पतराहातू, रामपुर, तुलीन व झालदा में भव्य पंडाल बनाये गये थे. इनके अलावा गैरेज सहित अन्य कारखानों में भी भगवान विश्वकर्मा की पूजा की गयी.
दो दिन तक क्षेत्र में मेले से नजारा रहा. हिंडालको परिसर में आयोजित पूजा में काफी संख्या में लोग शामिल हुए. यहां भगवान का दर्शन करने आये श्रद्धालुओं के बीच हिंडालको विश्वकर्मा पूजा समिति की ओर से प्रसाद का वितरण किया गया. इधर, गूंज परिवार भी श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मुस्तैद रहा.