बेंगलुरु से मुक्त हुए झारखंड के 25 मजदूर
खूंटी : खूंटी जिला प्रशासन ने बेंगलुरु जिला प्रशासन के सहयोग से वहां के एक अगरबत्ती फैक्टरी से 107 बंधुवा मजदूरों को मुक्त कराया. मुक्त कराये गये लोगों में झारखंड के 25 मजदूर भी शामिल हैं. इनमें खूंटी के 16 मजदूर व रांची के चार मजदूर भी शामिल हैं. उपायुक्त डॉ प्रसाद कृष्ण बाघमारे व […]
खूंटी : खूंटी जिला प्रशासन ने बेंगलुरु जिला प्रशासन के सहयोग से वहां के एक अगरबत्ती फैक्टरी से 107 बंधुवा मजदूरों को मुक्त कराया. मुक्त कराये गये लोगों में झारखंड के 25 मजदूर भी शामिल हैं. इनमें खूंटी के 16 मजदूर व रांची के चार मजदूर भी शामिल हैं.
उपायुक्त डॉ प्रसाद कृष्ण बाघमारे व एसपी अनीष गुप्ता ने पत्रकारों को बताया कि मुक्त कराये गये झारखंड के 25 मजदूरों में चार नाबालिग हैं. इनमें साहेबगंज एवं सिमडेगा के एक-एक व गोड्डा जिले के चार मजदूर भी शामिल हैं.
डीसी के अनुसार खूंटी से गये मजदूरों के कुछ परिजनों ने 27 मई को मजदूरों को ले जाने की शिकायत की थी. डीसी ने बताया कि बंधक बने एक मजदूर ने एसएमएस के जरिये परिजनों को सूचना दी, जिसके बाद कार्रवाई की गयी. इसके बाद प्रशासन ने 28 मई की सुबह लगभग पांच बजे अगरबत्ती फैक्टरी में छापेमारी की और मजदूरों को मुक्त कराया.
मुक्त कराये गये लोगों में असम, पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश सहित अन्य राज्यों के मजदूर भी शामिल हैं. डीसी एवं एसपी ने बताया कि मजदूरों को छुड़ाने के लिए एएसटीयू खूंटी की प्रभारी आराधना सिंह व श्रम अधीक्षक सामुएल डांग के नेतृत्व में एक टीम को बंगलुरू भेजा गया था. इस कार्य में इंटरनेशनल सोशल मिशन व दीया नामक स्वयंसेवी संस्थाओं का भी सहयोग रहा.