14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुछ ट्रेनों के मार्ग बदले, कई विलंब से

रांची/खलारी : लातेहार के रिचुघुटा स्टेशन पर पोल संख्या 203/31 व 33 के बीच मालगाड़ी के बेपटरी हो जाने के कारण कई ट्रेनों के मार्ग बदल दिये गये, जिस कारण ट्रेनें घंटों विलंब से चल रही हैं. वहीं कुछ ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है. इससे यात्राी परेशान रहे. रांची से खुलनेवाली राजधानी एक्सप्रेस, जम्मूतवी […]

रांची/खलारी : लातेहार के रिचुघुटा स्टेशन पर पोल संख्या 203/31 व 33 के बीच मालगाड़ी के बेपटरी हो जाने के कारण कई ट्रेनों के मार्ग बदल दिये गये, जिस कारण ट्रेनें घंटों विलंब से चल रही हैं. वहीं कुछ ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है. इससे यात्राी परेशान रहे.

रांची से खुलनेवाली राजधानी एक्सप्रेस, जम्मूतवी एक्सप्रेस के मार्ग बदल दिये गये. वहीं आनेवाली जम्मूतवी एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग से रांची लाया जा रहा है. यह ट्रेन विलंब से चल रही है. रविवार को आनेवाली चौपन एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया. इस कारण सोमवार को रांची से खुलनेवाली चौपन एक्सप्रेस रद्द रहेगी. सोमवार को आनेवाली अजमेरशरीफ एक्सप्रेस भी परिवर्तित मार्ग से रांची आयेगी. रिचुघुटा स्टेशन पर हुई दुर्घटना के कारण झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस घंटों विलंब से हटिया पहुंची. इस कारण यशवंतपुर एक्सप्रेस को रिशिडय़ूल किया गया.

शक्तिपुंज समेत कई ट्रेनों का मार्ग डायवर्ट

दुर्घटना के कारण खलारी स्टेशन से होकर गुजरनेवाली अप व डाउन शक्तिपुंज एक्सप्रेस को डायवर्ट किया गया. 13348 डाउन पलामू एक्सप्रेस को बरकाकाना आने के बजाय बरवाडीह स्टेशन तक ही आयी. सात जून के 13347 पलामू एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया.

53343-53344 चौपन गोमो पैसेंजर, 53347 गोमो बरवाडीह पैसेंजर, 53357 बरकाकाना-डिहरी पैसेंजर, 53361 बरकाकाना-वाराणसी पैसेंजर को भी रद्द कर दिया गया है. खलारी कोयलांचल से कोयला लेकर जाने वाली मालगाड़ियां खलारी व राय स्टेशन के यार्ड में खड़ी कर दी गयी. रेल यातायात निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि पटरियों को खाली करने के लिए युद्घ स्तर पर काम चल रहा है.

उन्होंने कहा कि देर रात तक उप व डाउन दोनों लाइन से आवागमन शुरू होने की संभावना है.समाचार लिखे जाने तक मार्ग सामान्य नहीं हो पाया था.संभवत सोमवार से यातायात सामान्य हो जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें