घाटोटांड़ : जमीन के बदले नौकरी व मुआवजे की मांग को लेकर रैयतों ने सोमवार सुबह 5 बजे से ही टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन की क्वायरी एसीडी का कार्य ठप करा दिया. उनका आरोप है कि टाटा स्टील उनकी जमीन पर बिना मुआवजा नौकरी दिये काम कर रही है.
पिछले बार भी उन्होंने नौकरी मुआवजे को लेकर काम बंद कराया था तभी प्रबंधन ने आश्वासन दिया था कि बहुत जल्द वार्ता कर मामले का निष्पादन करा लिया जायेगा . परंतु जब कुछ नहीं हुआ तो रैयत सोमवार को आंदोलन पर उतर आये.
कुछ घंटे बाद ही डिवीजन के अधिकारी रैयतों से बात कर भरोसा दिलाया के महाप्रबंधक के आते ही वार्ता कर कोई ठोस निर्णय लिया जायेगा. इसके बाद काम 10 बजे के बाद से चालू हो सका.
वार्ता में टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन के लैंड एंड लीज के वरीय प्रबंधक अजय झा, आंदोलनकारी रैयतों की ओर से फाकोडीह के रैयत यशोदा गंझू के परिवार के सदस्य शामिल थे.