आरपीएफ दक्षिण–पूर्व जोन के अधिकारी जुटे
मुरी : ऑल इंडिया आरपीएफ एसोसिएशन के दक्षिण–पूर्व जोन के पदाधिकारियों का सम्मेलन मुरी आरपीएफ बैरक में संपन्न हुआ़ सम्मेलन की अध्यक्षता जेके पांडेय ने की. मौके पर एसोसिएशन के महासचिव प्रमोद कुमार ने कहा कि रेलवे बोर्ड द्वारा जारी आदेशों का अक्षरश: पालन नहीं किया जाता है.
हमारी लड़ाई का ही परिणाम है कि प्रमोशनल वैकेंसीज के पद भरे जा रहे हैं. उन्होंने मंडल स्तर के पदाधिकारियों से पीएनएम की बैठकों के लिए दबाव बनाने का आग्रह किया. कहा : शालीमार मंडल आरपीएफ का 50 साल पुराना डिवीजन रहा है.
यहां अपराध नियंत्रण के लिए मंडल सुरक्षा आयुक्त की पोस्टिंग होनी चाहिए़ अनुकंपा के आधार पर दी जाने वाली नौकरियों में हम काफी पीछे हैं. इसके लिए प्रशासन पर दबाव बनाये जाने की आवश्यकता है. एसोसिएशन के अध्यक्ष शांतनु शर्मा ने कहा कि जब तक प्रशासनिक असुविधाएं दूर नहीं होंगी, व्यक्तिगत सुविधाओं की बात नहीं बनेगी.
जब तक हमें अपना हक नहीं मिल जाता, आंदोलन जारी रहेगा. सम्मेलन को संयुक्त सचिव भोला सिंह, जेके पांडेय, एके सिंह, डीसी पॉल व दीपक कुमार ने भी संबोधित किया. इस मौके पर मुरी पोस्ट के ओसी एसके सिंह, एसके जाधव, बीके दुबे, एसआर तिवारी, डीसी मोहंती, आरके तिवारी, राकेश मोहन, एस चंद्रा, एबी राव, आरपी ंिसंह व रंजीत राय सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन शांतनु शर्मा ने किया.