डायरिया पीड़ित मां-बेटे अस्पताल में भरती

डकरा : डायरिया पीड़ित डकरा खूंटीटोला निवासी गीता देवी और उसके दो बेटों क्रमश: गुंजन (आठ वर्ष) व रितेश (12 वर्ष) को इलाज के लिए डकरा अस्पताल में भरती कराया गया है. सभी कुएं का दूषित पानी पीने से बीमार हुए हैं. गीता देवी के पति छोटन तुरी दिहाड़ी मजदूर हैं. मालूम हो कि खूंटीटोली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2013 3:24 AM

डकरा : डायरिया पीड़ित डकरा खूंटीटोला निवासी गीता देवी और उसके दो बेटों क्रमश: गुंजन (आठ वर्ष) रितेश (12 वर्ष) को इलाज के लिए डकरा अस्पताल में भरती कराया गया है. सभी कुएं का दूषित पानी पीने से बीमार हुए हैं.

गीता देवी के पति छोटन तुरी दिहाड़ी मजदूर हैं. मालूम हो कि खूंटीटोली भूतनगर बस्ती में पेयजल की उचित व्यवस्था नहीं है. लोग कुएं का गंदा पानी पीने को मजबूर हैं.

डायरिया काबू में

खलारी. करकट्टा गांव में तुरंत स्वास्थ्य सहायता मिलने के कारण डायरिया पर काबू पा लिया गया है. डॉ विनोद कुमार ने गुरुवार को लोगों की स्वास्थ्य जांच की. उन्होंने ग्रामीणों को पानी उबाल कर पीने, गरम खाना खाने और घर के आसपास सफाई करने की सलाह दी है.

Next Article

Exit mobile version