ढुलाई और डिस्पैच ठप
नौकरी व मुआवजे की मांग को लेकर खलारी : सड़क हादसे में मारे गये टिटू सिंह के आश्रित को नौकरी व मुआवजा देने की मांग को लेकर खलारी के लोगों ने गुरुवार को एनके एरिया की कोयला ढुलाई को ठप करा दिया. आंदोलनकारियों द्वारा कोयला लोडिंग प्वाइंट बंद कराने जाने के कारण एनके एरिया के […]
नौकरी व मुआवजे की मांग को लेकर
खलारी : सड़क हादसे में मारे गये टिटू सिंह के आश्रित को नौकरी व मुआवजा देने की मांग को लेकर खलारी के लोगों ने गुरुवार को एनके एरिया की कोयला ढुलाई को ठप करा दिया. आंदोलनकारियों द्वारा कोयला लोडिंग प्वाइंट बंद कराने जाने के कारण एनके एरिया के किसी भी रेलवे साइडिंग तक कोयला नहीं पहुंचा, जिससे रेल मार्ग से कोयला डिस्पैच नहीं हो सका.
आंदोलनकारियों ने कोयला गिरा कर ट्रांसपोर्टिग रोड को अवरुद्ध कर दिया. इसके बाद खलारी ओवरब्रिज के पास सड़क को जाम कर दिया, जिससे खलारी–बीजूपाड़ा मार्ग पर ट्रकों की कतार लग गयी.
ट्रक को छोड़ कर अन्य वाहनों को आंदोलनकारियों ने जाने दिया. अपराह्न् दो बजे प्रखंड कार्यालय में सीसीएल प्रबंधन से वार्ता हुई, लेकिन मांगों पर सहमति नहीं बन पायी. वार्ता में खलारी डीएसपी राधाप्रेम किशोर, बीडीओ महेंद्र छोटन उरांव, थाना प्रभारी वेंकटेश कुमार, एनके एरिया के एसओसी बबन कुमार सिंह, कैप्टन एमके सिंह, पीटर तिग्गा, डीके सिंह तथा बड़ी संख्या में आंदोलनकारी शामिल हुए.