सुविधाओं से लैस है सिल्ली का उप डाकघर

सिल्ली : सिल्ली के उप डाकघर में डाक से संबंधित सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं. यहां डाक सेवा, मनीआर्डर, इलेक्ट्रॉनिक मनीआर्डर, रजिस्ट्री, स्पीड पोस्ट, पार्सल, पोस्टल लाइफ इन्श्यूरेंस व ग्रामीण डाक जीवन बीमा आदि की सुविधाएं मौजूद हैं. पोस्टमास्टर राम सहाय अहीर ने बताया कि यहां एक एसपीएम पोस्टमास्टर, एक इडी पैकर, एक इडी मेल व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:36 PM

सिल्ली : सिल्ली के उप डाकघर में डाक से संबंधित सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं. यहां डाक सेवा, मनीआर्डर, इलेक्ट्रॉनिक मनीआर्डर, रजिस्ट्री, स्पीड पोस्ट, पार्सल, पोस्टल लाइफ इन्श्यूरेंस व ग्रामीण डाक जीवन बीमा आदि की सुविधाएं मौजूद हैं. पोस्टमास्टर राम सहाय अहीर ने बताया कि यहां एक एसपीएम पोस्टमास्टर, एक इडी पैकर, एक इडी मेल व एक पोस्टमैन कार्यरत है.

एक पीए पोस्टल असिस्टेंट का पद खाली है. इन सुविधाओं के बीच हम 19 शाखा डाकघरों के माध्यम से अपने सर्विस एरिया (सिल्ली प्रखंड के सभी गांव) में बेहतर काम कर रहे हैं. इसके अलावा सोनाहातू, अनगड़ा एवं राहे प्रखंड के भी ग्रामीणों का इस डाकघर से किसी न किसी योजना के तहत जुड़ाव है.

अगर तकनीकी खराबी न हो, तो हम अपने ग्राहकों को यहां मौजूद सारी सेवाएं तुरंत उपलब्ध कराते हैं. पोस्टमास्टर के अनुसार सिल्ली के उपडाकघर का लैंड लाइन टेलीफोन करीब साल भर से खराब है. विभाग को इसकी सूचना दी गयी, पर अबतक इसे ठीक नहीं किया गया है..

Next Article

Exit mobile version