सड़क चौड़ीकरण शुरू
खलारी : खलारी–बीजूपाड़ा सड़क पर खलारी से चामा के बीच तीखे मोड़ को चौड़ा करने का काम शुरू हो गया है. आंदोलन के बाद हुए समझौते के मद्देनजर एनके प्रबंधन ने सड़क चौड़ीकरण का काम तत्काल शुरू कर दिया है. फिलहाल डब्ल्यूबीएम कर रोड को चौड़ा किया जायेगा. उधर, केडी बाजार में नो इंट्री के […]
खलारी : खलारी–बीजूपाड़ा सड़क पर खलारी से चामा के बीच तीखे मोड़ को चौड़ा करने का काम शुरू हो गया है. आंदोलन के बाद हुए समझौते के मद्देनजर एनके प्रबंधन ने सड़क चौड़ीकरण का काम तत्काल शुरू कर दिया है.
फिलहाल डब्ल्यूबीएम कर रोड को चौड़ा किया जायेगा. उधर, केडी बाजार में नो इंट्री के लिए कोयला ट्रकों का ठहराव आंबेडकर चौक के निकट करने का निर्णय लिया गया है. इस बाबत एनके एरिया के अधिकारियों ने ट्रकों के ठहराव स्थल का निरीक्षण किया. निरीक्षण करने वालों में एसओसी बबन कुमार सिंह, जेके सिंह, एस कुमार, राजन सिंह राजा, राजेश सिंह मिंटू, तनवीर आलम, बिट्ट सिंह, गोपाल सिंह, पप्पू ठाकुर व राजेश तुरी के नाम शामिल हैं.
डकरा. सड़क हादसे में टिटू सिंह की मौत के बाद एनके प्रबंधन ने डकरा बिजली घर से खलारी जाने वाली सड़क के तीखे मोड़ को डोजर की मदद से सीधा कर दिया है. सड़क किनारे उग आयी झाड़ियों को भी साफ करा दिया गया है. मालूम हो कि कोई भी सड़क दुर्घटना होने पर लोग काम बंद करा देते हैं, जिससे कंपनी को भारी नुकसान उठाना पड़ता है. इसी के मद्देनजर प्रबंधन ने अपने अधिकार क्षेत्र के रास्तों को चौड़ा करा रहा है.