डिस्पैच बढ़ाने की संभावना तलाशा
खलारी : रेल मार्ग से कोयला डिस्पैच बढ़ाने को लेकर मुख्य परिचालन प्रबंधक हाजीपुर दीपक नाथ व वरीय रेल प्रबंधक धनबाद बीबी सिंह ने रविवार को खलारी और पिपरवार क्षेत्र का दौरा किया. उनके साथ वरीय मंडल परिचालन प्रबंधक धनबाद वेद प्रकाश, डीटीएम धनबाद पंकज कुमार, वरीय डीएसओ संजय कुमार, वरीय मंडल अभियंता समन्वय अभय […]
खलारी : रेल मार्ग से कोयला डिस्पैच बढ़ाने को लेकर मुख्य परिचालन प्रबंधक हाजीपुर दीपक नाथ व वरीय रेल प्रबंधक धनबाद बीबी सिंह ने रविवार को खलारी और पिपरवार क्षेत्र का दौरा किया.
उनके साथ वरीय मंडल परिचालन प्रबंधक धनबाद वेद प्रकाश, डीटीएम धनबाद पंकज कुमार, वरीय डीएसओ संजय कुमार, वरीय मंडल अभियंता समन्वय अभय कुमार, एटीएम बरकाकाना हिमांशु, आरपीएफ इंस्पेक्टर जावेद अहमद सहित रेलवे के कई अधिकारी भी थे.
रेल अधिकारियों ने एनके प्रबंधन व पिपरवार प्रबंधन के साथ बैठक कर दोनों क्षेत्रों से अधिक–से–अधिक डिस्पैच करने की संभावना पर चर्चा की. रेलवे अधिकारी के अलावे बैठक में सीसीएल मुख्यालय से आये डीटी टीके नाग, डीपी आरआर मिश्र, जीएम सेल्स बेंजामिन पाल, पिपरवार मुख्य महाप्रबंधक प्रभाकर चौकी, एनके एरिया महाप्रबंधक बीआर रेड्डी व सेल्स अधिकारी राजीव गुप्ता भी उपस्थित थे.
रेलवे अधिकारियों ने खलारी सीमेंट फैक्टरी प्रबंधन के साथ फैक्टरी परिसर स्थित साइडिंग से कोयला डिस्पैच बढ़ाने की संभावनाओं पर विचार–विमर्श किया. वार्ता में फैक्टरी प्रबंधन की ओर से सत्येंद्र कुमार सिंह, सुदेश केडिया तथा रेलवे के टीआइ संजय कुमार, खलारी स्टेशन अधीक्षक सुनील कुमार सांगा आदि उपस्थित थे.