Loading election data...

कोयला उत्पादन-डिस्पैच प्रभावित

खलारी, डकरा व पिपरवार में जनजीवन अस्त–व्यस्त खलारी : बारिश से कोयलांचल में जनजीवन प्रभावित हो रहा है. हॉल रोड में कीचड़ भर जाने से भारी मशीनों का परिचालन बंद कर दिया गया है. पुरनीडीह, केडीएच व डकरा कोयला खदान में पानी जम जाने के कारण कोयला उत्पादन में परेशानी हो रही है. केडीएच व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 2, 2013 2:02 AM

खलारी, डकरा पिपरवार में जनजीवन अस्तव्यस्त

खलारी : बारिश से कोयलांचल में जनजीवन प्रभावित हो रहा है. हॉल रोड में कीचड़ भर जाने से भारी मशीनों का परिचालन बंद कर दिया गया है. पुरनीडीह, केडीएच डकरा कोयला खदान में पानी जम जाने के कारण कोयला उत्पादन में परेशानी हो रही है. केडीएच डकरा साइडिंग से कोयला डिस्पैच नहीं हो पा रहा है.

केडी से डकरा तथा धमधमिया का रास्ता बंद हो गया है. दोनों जगहों का केडी मुख्य बाजार से संपर्क कट गया है. इधर, केडी से बाजारटांड जाने वाले मार्ग पर ओवरब्रिज के नीचे जलजमाव हो गया है. कोयला ढुलाई डिस्पैच बंद होने से सीसीएल तथा रेलवे को करोड़ो रुपये का नुकसान हुआ है.

नदियां उफान पर

पिपरवार : पिछले तीन दिन से रूकरूक कर हो रही बारिश के कारण पिपरवार कोयलांचल में जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है. लोग अपनेअपने घरों में सिमट कर रह गये हैं. क्षेत्र की नदियां उफान पर हैं. बारिश के कारण कोयला उत्पादन ढुलाई का काम प्रभावित हो रहा है. सड़कों पर फिसल बढ़ने से दोपहिया वाहन चालकों से बहुत परेशानी हो रही है.

Next Article

Exit mobile version