रजरप्पा : रजरप्पा कोयलांचल क्षेत्र में कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है. इससे दामोदर व भैरवी नदी का जल स्तर बढ़ गया है. जल स्तर बढ़ने से कई दुकानों के डूबने की आशंका हो गयी है. उधर रजरप्पा मंदिर के पुजारियों ने मंदिर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को अलर्ट जारी किया है.
कहा गया है कि बुधवार को जल स्तर में वृद्धि होने की संभावना है. लगातार बारिश के कारण सड़कों की हालत खास्ता हो गयी है. रामगढ़–बोकारो मार्ग में जगह–जगह पानी का जमाव हो गया है. साथ ही चितरपुर इलाका में पानी से सड़क डूब गयी है.
गोला में बारिश से जन–जीवन अस्त–व्यस्त : सोनडीमरा. गोला प्रखंड क्षेत्र में भारी बारिश के कारण जन–जीवन अस्त–व्यस्त हो गया है. हथिया नक्षत्र पड़ने से क्षेत्र में जम कर बारिश हो रही है. वहीं लगातार मूसलाधार बारिश के कारण कई मकान भी गिर गये हैं. जानकारी के अनुसार टांडिल गांव के शिवलाल मांझी, जीतलाल मांझी का मकान गिर गया. इससे इनके समक्ष रहने के लिए विकट स्थिति उत्पन्न हो गयी है. उधर मूसलाधार बारिश के बाद खेतों में पानी भरने से धान के फसलों में जान आ गयी है.