जाम से मिलेगी निजात
खूंटी : खूंटी मेन रोड से बाजारटांड़ तक मुख्य पथ पर बेतरतीब तरीके से खड़े किये गये वाहन अब जब्त किये जायेंगे. एसपी अनीश गुप्ता, एसडीओ नीरजा कुमारी व एसडीपीओ दीपक शर्मा के निर्देश पर शुक्रवार को पुलिस ने अभियान शुरू किया. अभियान के पहले दिन 15 वाहनों को जब्त किया गया. बाद में फाइन […]
खूंटी : खूंटी मेन रोड से बाजारटांड़ तक मुख्य पथ पर बेतरतीब तरीके से खड़े किये गये वाहन अब जब्त किये जायेंगे. एसपी अनीश गुप्ता, एसडीओ नीरजा कुमारी व एसडीपीओ दीपक शर्मा के निर्देश पर शुक्रवार को पुलिस ने अभियान शुरू किया. अभियान के पहले दिन 15 वाहनों को जब्त किया गया. बाद में फाइन वसूलने के बाद उन्हें छोड़ा गया.
एसडीपीओ दीपक शर्मा ने बताया कि बाजारटांड़ साप्ताहिक हाट के दिन मेन रोड से बाजारटांड़ तक अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जायेगी. शुक्रवार को साप्ताहिक हाट के दिन पुलिस बलों की तैनाती के कारण मुख्य पथ जाम नहीं हुआ.
* बाजारटांड़ में बैरिकेडिंग
बाजारटांड़ में मुख्य पथ के किनारे शुक्रवार को पुलिस ने बैरिकेडिंग की. अब यात्री वाहन सड़क किनारे उक्त बैरिकेडिंग के अंदर वाहन खड़ी करेंगे. बाहर खड़े रहनेवाले वाहनों को जब्त किया जायेगा. एसपी अनीश गुप्ता व एसडीओ नीरजा कुमारी ने वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की है.
* अतिक्रमण भी हटेगा
आवागमन को सुगम कराने को लेकर जल्द शहर में अतिक्रमण हटाया जायेगा.अधिकारियों ने जनता से स्वयं अतिक्रमण हटा लेने की अपील की है. स्वयं अतिक्रमण नहीं हटाने पर प्रशासन कानूनी कार्रवाई करेगा.