बारिश में बहा मुरहू में राष्ट्रीय उच्च पथ 75 का डायवर्सन
खूंटी : मुरहू के समीप एनएच 75 पथ पर निर्माणाधीन पुल के बगल में बना डायवर्सन नौ जुलाई की रात मूसलधार बारिश में बह गया. डायवर्सन बहने के साथ ही इस पथ पर भारी वाहनों का परिचालन पूरी तरह ठप हो गया है.
हालांकि बस एवं छोटी गाड़ियां मलियादाग भाया गोड़ाटोली होती हुई गंतव्य को रवाना हो रही है. सड़क के दोनों ओर भारी वाहनों की लंबी लाइन लगी है. डायवर्सन बहने के बाद 10 जुलाई की सुबह से एनएच अधिकारियों का दल इसकी मरम्मत में जुट गया है. इसके लिए जेसीबी सहित अन्य मशीन लगायी गयी हैं. समाचार लिखे जाने तक मरम्मत का काम जारी था. जोरदार बारिश के कारण मरम्मत कार्य में भी बाधा आ रही है. अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही मरम्मत का काम पूरा कर आवागमन शुरू कर दिया जायेगा.
मंत्री ने समस्या से अवगत कराया
डायवर्सन बहने के मामले में मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने पथ निर्माण विभाग की सचिव राजबाला वर्मा से फोन पर संपर्क किया. उन्हें यहां की समस्या से अवगत कराया. कहा कि डायवर्सन की जल्द मरम्मत कराने की जरूरत है, क्योंकि डायवर्सन के बहने से यहां की एक बड़ी आबादी प्रभावित हो रही है. बताया जा रहा है कि राजबाला वर्मा ने त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया है.