Loading election data...

बंद का मिलाजुला असर

उत्पादन सामान्य, ट्रांसपोर्टिग प्रभावित पिपरवार : नक्सली संगठन भाकपा माओवादी द्वारा आहूत भारत का पिपरवार कोयलांचल में मिलाजुला असर देखा गया. सीएचपी से बचरा साइडिंग की कोयला ढुलाई ठप रही. साइडिंग में रैक लोडिंग व डिस्पैच का काम नहीं होने से मशीनें खड़ी रहीं. अशोक–आरसीएम साइडिंग की कोयला ढुलाई आंशिक रूप से हुई. बचरा व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2013 4:02 AM

उत्पादन सामान्य, ट्रांसपोर्टिग प्रभावित

पिपरवार : नक्सली संगठन भाकपा माओवादी द्वारा आहूत भारत का पिपरवार कोयलांचल में मिलाजुला असर देखा गया. सीएचपी से बचरा साइडिंग की कोयला ढुलाई ठप रही. साइडिंग में रैक लोडिंग डिस्पैच का काम नहीं होने से मशीनें खड़ी रहीं.

अशोकआरसीएम साइडिंग की कोयला ढुलाई आंशिक रूप से हुई. बचरा अशोक कांटाघर बंद रहने से रोड सेल के माध्यम से कोयले की बिक्री नहीं हुई. वहीं कल्याणपुर, पिपरवार सीएचपी कांटाघरों में आम दिनों की तरह कामकाज हुआ.

बैंक ऑफ इंडिया बचरा शाखा, पेट्रोल पोस्ट ऑफिस बंद रहे. सड़कों पर यात्री वाहनों के नहीं चलने से लोगों को परेशानी हुई. सुरक्षा के मद्देनजर पिपरवार पुलिस दिन भर गश्त लगाती रही. समाचार लिखे जाने तक कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं थी.

खलारी : नक्सलियों द्वारा घोषित भारत बंद का खलारी में मिलाजुला असर देखा गया. क्षेत्र की बाजारों पर बंद का कोई असर नहीं पड़ा. बैंक पोस्ट ऑफिस खुले रहे, लेकिन उपभोक्ताओं का काम नहीं हुआ. सीसीएल की खदानों में उत्पादन सामान्य रहा, लेकिन खदान से साइडिंग के बीच कोयले की ढुलाई नहीं हुई.

रेलवे साइडिंग में सन्नाटा पसरा रहा. खलारी रेलवे स्टेशन से एक भी कोयला रैक बाहर नहीं जा सका. खलारी से लंबी दूरी की यात्री बसों का परिचालन नहीं हुआ. बंद का कोयले के रोड सेल पर असर नहीं पड़ा.

डकरा. नक्सलियों द्वारा आहूत भारत बंद का शनिवार को डकरा में आंशिक असर पड़ा. कोयला ट्रांस्पोर्टिंग, डिस्पैच यात्री वाहनों का परिचालन ठप रहा. सीसीएल के खदानों और कार्यालय में सामान्य दिन की तरह ही काम हुआ. दोपहर बाद छोटे वाहनों का परिचालन शुरू हो गया. दुकानें भी खुल गयी.

मैक्लुस्कीगंज. नक्सलियों द्वारा आहूत बंद का मैक्लुस्कीगंज आसपास के क्षेत्र में मिलाजुला असर देखा गया. लंबी दूरी की यात्री वाहनों का परिचालन नहीं हुआ. कोयला खदानों में सामान्य दिनों की तरह ही उत्पादन हुआ. सुरक्षा के मद्देनजर मैक्लुस्कीगंज पुलिस दिन भर गश्त लगाती रही.

Next Article

Exit mobile version