सड़कों पर पसरा सन्नाटा
सिल्ली, मुरी में बंद का व्यापक असर सिल्ली : नक्सलियों द्वारा शनिवार को बुलाया गया बंद सिल्ली–मुरी में असरदार रहा. सिल्ली–मुरी की अधिकतर दुकानें बंद रही. सरकारी, गैर सरकारी कार्यालयों के अलावा बैंकों का कामकाज भी प्रभावित रहा. पेट्रोल पंप बंद रहे. लंबी दूरी की गाड़ियां नहीं चल. कुछ छोटे वाहनों का परिचालन हुआ. रेल […]
सिल्ली, मुरी में बंद का व्यापक असर
सिल्ली : नक्सलियों द्वारा शनिवार को बुलाया गया बंद सिल्ली–मुरी में असरदार रहा. सिल्ली–मुरी की अधिकतर दुकानें बंद रही. सरकारी, गैर सरकारी कार्यालयों के अलावा बैंकों का कामकाज भी प्रभावित रहा. पेट्रोल पंप बंद रहे. लंबी दूरी की गाड़ियां नहीं चल. कुछ छोटे वाहनों का परिचालन हुआ.
रेल यातायात पर बंद का असर नहीं देखा गया. आरपीएफ मुरी के प्रभारी एसके सिंह के अनुसार, बंद के दौरान जवान लगातार गश्त करते रहे. समाचार लिखे जाने तक कहीं से किसी की अप्रिय घटना की सूचना नहीं है.
ज्ञात हो कि ओड़िशा में पुलिस मुठभेड़ में अपने कुछ साथियों के मारे जाने के विरोध में नक्सलियों ने शनिवार को भारत बंद की घोषणा की थी. शुक्रवार रात 12 बजे से बंद प्रभावी हुआ, जो शनिवार रात 12 बजे तक चला.