लगाम में दिखेगा जलप्रलय का प्रारूप
सिल्ली : नवजागरण पूजा समिति, लगाम के पूजा पंडाल में बार श्रद्धालुओं को केदारनाथ में आये जल प्रलय का प्रारूप देखने को मिलेगा. पंडाल को इसी दृश्य का रूप देने का प्रयास किया जा रहा है. इस काम में बंगाल व झारखंड के कई कारीगर दिन रात लगे हैं. दृश्य निर्माण में लगे कलीम राही […]
सिल्ली : नवजागरण पूजा समिति, लगाम के पूजा पंडाल में बार श्रद्धालुओं को केदारनाथ में आये जल प्रलय का प्रारूप देखने को मिलेगा. पंडाल को इसी दृश्य का रूप देने का प्रयास किया जा रहा है.
इस काम में बंगाल व झारखंड के कई कारीगर दिन रात लगे हैं. दृश्य निर्माण में लगे कलीम राही ने बताया कि उम्मीद है कि श्रद्धालुओं को यह दृश्य पसंद आयेगा. इसके अलावा कई और चीज यहां देखने को मिलेगा. हलदर डेकोरेटर कीदेखरेख में पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है.
प्रभात हलदर ने बताया कि पंडाल का मुख्य द्वार राजस्थान के एक प्रसिद्घ मंदिर के प्रारूप की तरह होगा. इसके अलावा दो किमी तक मार्ग पर आकर्षक विद्युत सज्ज होगी. आठ तोरण द्वार, 15 बिजली के पेड़ आकर्षण के केंद्र होंगे. मां दुर्गा की प्रतिमा को तुलीन के कलाकार अंतिम रूप दे रहे हैं.