एक दर्जन घरों को तोड़ा
गोला/सोनडीमरा : गोला वन क्षेत्र के फुलझरिया में सोमवार की रात हाथियों के झुंड ने कहर ढाया. एक दर्जन घरों को ध्वस्त कर दिया. घर में रखे करीब 30 क्विंटल चावल व धान चट कर गये.
ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी गयी. इसके बाद एक सिपाही गांव में आकर छत पर चढ़ कर बैठा रहा. वहीं ग्रामीण हाथियों को भगाने में जुटे रहे. अंतत: ग्रामीण मंगलवार की अहले सुबह हाथियों को गांव से खदेड़ने में सफल हुए. हाथी पास के जंगल में शरण लिए हुए हैं.
झुंड में डेढ़ दर्जन हाथी : बताया जाता है कि शाम ढलते ही हाथियों के झुंड ने गांव में प्रवेश कर उत्पात मचाना शुरू कर दिया. झुंड में करीब डेढ़ दर्जन हाथी थे. हाथियों के उत्पात से गांव में अफरा–तफरी मच गयी.
जानकारी के अनुसार सुखदेव मांझी, शिवचण मांझी, बढ़न मांझी, मंशा मांझी, त्रिभुवन मांझी, गोना मांझी, भोला मांझी, दिनेश मांझी, हेंगो मांझी, सोहराय मांझी, रिझु मांझी, दशरथ मांझी, रितवरण मांझी का घर हाथियों ने ध्वस्त कर दिया. घर ध्वस्त होने के कारण उक्त लोग बेघर हो गये हैं.
उनके पास खाने के लिए अनाज भी नहीं बचा है.
मुआवजे की मांग, पथ जाम : ग्रामीणों ने मुआवजा की मांग को लेकर चक्रवाली–उपरखाखरा पथ को जाम कर दिया. इस दौरान ग्रामीण वन विभाग मुर्दाबाद, हाथियों से सुरक्षा दो, मुआवजा शीघ्र दो नारे लगा रहे थे.