आठ सूत्री मांगों को लेकर एकजुट हुए मोरचा के लोग

खलारी : प्रभावित बेरोजगार किसान मोरचा के सदस्य अपनी आठ सूत्री मांगों को लेकर सोमवार को खलारी सीमेंट फैक्टरी के गेट के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गये. इसके साथ ही फैक्टरी में कोयला ढुलाई का काम बंद करवा दिया. मोरचा द्वारा बताया गया कि जबतक मांगों पर सहमति नहीं बनेगी, धरना पर बैठे रहेंगे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2015 9:16 AM
खलारी : प्रभावित बेरोजगार किसान मोरचा के सदस्य अपनी आठ सूत्री मांगों को लेकर सोमवार को खलारी सीमेंट फैक्टरी के गेट के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गये. इसके साथ ही फैक्टरी में कोयला ढुलाई का काम बंद करवा दिया. मोरचा द्वारा बताया गया कि जबतक मांगों पर सहमति नहीं बनेगी, धरना पर बैठे रहेंगे.
मोरचा ने बताया कि अपनी मांगों को लेकर कई बार आंदोलन हुआ, लेकिन हर बार सीमेंट प्रबंधन आश्वासन देकर आंदोलन समाप्त करवा दिया. इस बार आरपार की लड़ाई होगी. वक्ताओं ने कहा कि सीमेंट फैक्टरी से कोयले का कारोबार करने से आसपास का एरिया प्रदूषित हो रहा है. इसके अलावा सड़क जजर्र हो गयी है.
स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार देने की मांग पर भी प्रबंधन केवल आश्वासन देकर चुप्पी साध लेता है. इस बात को लेकर अनिश्चितकालीन धरना का आयोजन किया गया है.
धरना में खलारी मुखिया तेजी किस्पोट्टा, युवा कांग्रेस रांची महानगर के अध्यक्ष एम प्रसाद, नंदकिशोर सिंह चंदेल, पीयूष राज, मिथिलेश पासवान, मजीद अंसारी, शिवचरण ठाकुर, बुला अंसारी, विष्णु मुंडा, यूसुफ अंसारी, महफूज अंसारी, रूपलाल यादव, रंजीत यादव, अंजू देवी, शांति देवी, कृष्णा तूरी, पतरस बोदरा, जलील अंसारी व इस्माइल अंसारी सहित अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version