सुखमय जीवन के लिए परिवार नियोजन जरूरी
खूंटी : फैमिली प्लानिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया मुरहू शाखा का स्थापना दिवस गुरुवार को राजस्थान भवन खूंटी में धूमधाम से मनाया गया. मौके पर आयोजित समारोह में सिविल सजर्न डॉ बिनोद उरांव ने कहा कि संस्था चिकित्सा व परिवार नियोजन के क्षेत्र में अच्छा काम कर रही है. सुखमय जीवन के लिए परिवार नियोजन बेहद […]
खूंटी : फैमिली प्लानिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया मुरहू शाखा का स्थापना दिवस गुरुवार को राजस्थान भवन खूंटी में धूमधाम से मनाया गया. मौके पर आयोजित समारोह में सिविल सजर्न डॉ बिनोद उरांव ने कहा कि संस्था चिकित्सा व परिवार नियोजन के क्षेत्र में अच्छा काम कर रही है.
सुखमय जीवन के लिए परिवार नियोजन बेहद जरूरी है. डीपीएम काननबाला तिर्की ने कहा कि अच्छा स्वास्थ्य मनुष्य की सबसे बड़ी पूंजी है. संस्था के चेयरमैन फणींद्र नाथ मांझी ने कहा कि संस्था हमेशा जनसेवा को प्राथमिकता देती है. पीएलसी मेंबर श्रीपाल जैन व परियोजना प्रबंधक राहुल कुमार रजक ने कहा कि संस्था प्रजनन व लैंगिक पर जागरूकता लाने, परिवार नियोजन, एड्स जागरूकता, सुरक्षित प्रसव आदि के क्षेत्र में कार्य कर रही है.
डॉ सिम्मी महेश ने कहा कि संस्था की कोशिश गरीब तबके के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा मयस्सर कराना है. समारोह के दौरान स्टिगमा प्रोजेक्ट की लांचिंग की गयी. इस अवसर पर डॉ चंद्रशेखर जायसवाल, संजय दास, डॉ आर प्रसाद, मनोनीत कच्छप, उषा शांडिल्य, शारदा देवी, मनोज कुमार, आशिष तिग्गा, ए कुमारी, बाबू, शंकर महतो आदि उपस्थित थे.
याद की गयी मिसेस वाडिया
फैमिली प्लानिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एफपीएआइ) की स्थापना 1949 में मुंबई में करनेवाली मिसेस अभाबाई वाडिया व धनवंती रामा राव ने किया था.उनके प्रयास से ही देश के कई राज्यों में संस्था की शाखा खोली गयी. स्थापना दिवस के मौके पर दोनों को याद किया गया.