पीएलएफआइ का हार्डकोर वीरू मुंडा गिरफ्तार

खूंटी : खूंटी पुलिस ने गुरुवार को पीएलएफआइ के हार्डकोर वीरू मुंडा को चुकरू गांव से गिरफ्तार किया है. उसकी गिरफ्तारी उसके घर से हुई है. उसने पुलिस के समक्ष कई घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.... पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया. बताया गया कि एसपी अनीस गुप्ता को सूचना मिली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2015 1:41 AM

खूंटी : खूंटी पुलिस ने गुरुवार को पीएलएफआइ के हार्डकोर वीरू मुंडा को चुकरू गांव से गिरफ्तार किया है. उसकी गिरफ्तारी उसके घर से हुई है. उसने पुलिस के समक्ष कई घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.

पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया. बताया गया कि एसपी अनीस गुप्ता को सूचना मिली कि कई मामलों का वांछित पीएलएफआइ उग्रवादी वीरू मुंडा अपने घर चुकरू में देखा गया है. इसी सूचना पर पुलिस की एक टीम चुकरू गांव भेजी गयी. टीम ने उसके घर की घेराबंदी उसे गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से पीएलएफआइ के दो परचे बरामद किये गये हैं. पुलिस की टीम में एसडीपीओ दीपक शर्मा व एसआइ अरुण कुमार दुबे सहित कई पुलिस कर्मी शामिल थे.