20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समस्याओं पर विचार नहीं हुआ, तो आंदोलन

खलारी : खलारी समेंट फैक्टरी के सेवानिवृत्त कामगारों के बेरोजगार आश्रितों व प्रभावित लोगों की बैठक शुक्रवार को यूनियन कार्यालय में रमन सिंह बंटी की अध्यक्षता में हुई. मौके पर रमन सिंह ने कहा कि पिछले एक साल से खलारी सीमेंट फैक्टरी के आश्रित व बेरोजगार युवक फैक्टरी प्रबंधन से रोजगार व कल्याणकारी कार्यो के […]

खलारी : खलारी समेंट फैक्टरी के सेवानिवृत्त कामगारों के बेरोजगार आश्रितों व प्रभावित लोगों की बैठक शुक्रवार को यूनियन कार्यालय में रमन सिंह बंटी की अध्यक्षता में हुई. मौके पर रमन सिंह ने कहा कि पिछले एक साल से खलारी सीमेंट फैक्टरी के आश्रित व बेरोजगार युवक फैक्टरी प्रबंधन से रोजगार व कल्याणकारी कार्यो के लिए निवेदन करते आ रहे हैं.
प्रबंधन गुलजारबाग, बैंक मोड़, शहीद चौक, टी-टू टाइप तथा जी टाइप में रहनेवाले ग्रामीणों के साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है. तीन दिन के अंदर प्रबंधन ने ग्रामीणों की समस्याओं पर गंभीरता से विचार नहीं किया, तो आंदोलन किया जायेगा. बैठक के बाद फैक्टरी प्रबंधन को नौ सूत्री मांग पत्र सौंपा गया,
जिसमें फैक्टरी के मृत कर्मचारियों के आश्रितों को प्रमाणपत्र देने, जिसमें उनके माता-पिता का नाम लिखा हो, बेरोजगार आश्रितों को रोजगार देने, प्रभावितों के गांवों में जजर्र हो चुके तारों को बदलने, एसीसी कॉलोनी की नालियों की सफाई कराने, शौचालय की मरम्मत कराने, सीमेंट फैक्टरी गेट से शहीद चौक तक पानी का छिड़काव करने, सभी चौकों का सुंदरीकरण करने, पौधरोपण करने आदि मांगे शामिल हैं.
बैठक में नसीम अंसारी, रवींद्रनाथ चौधरी, हजरत अंसारी, रवि उरांव, आशिक, बाबू खान, राजेश गोप, प्रकाश कुजूर, विजय सोनी, अनिल उरांव, राजा केसरी, भरत तुरी, कृष्णा केसरी, अमरजीत पासवान, विजय यादव, फिरोज अंसारी, पीटर तिग्गा, मुख्तार खान, तसलीम खान, मोहसीन अंसारी, खालीद अंसारी, तजमुल अंसारी, वीरेंद्र बहादुर, गूंजा गुप्ता, आदिल खाल, वकील खान, बलवंत सिंह, विक्रम सिंह, हदीस अंसारी, तसलीम अंसारी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें