संदिग्धों की सूचना पुलिस को दें : डीएसपी
खलारी : धमधमिया स्थित तुमांग पंचायत भवन में पुलिस-व्यवसायी मीट का आयोजन किया गया. मौके पर धमधमिया व्यवसायी संघ ने खलारी डीएसपी प्रमोद कुमार केसरी से क्षेत्र में पुलिस की रात्रि गश्ती पुन: प्रारंभ कराने, धमधमिया सप्ताहिक बाजार के दिन वाहनों की जांच करने, बाजार में अवैध शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने तथा असामाजिक […]
खलारी : धमधमिया स्थित तुमांग पंचायत भवन में पुलिस-व्यवसायी मीट का आयोजन किया गया. मौके पर धमधमिया व्यवसायी संघ ने खलारी डीएसपी प्रमोद कुमार केसरी से क्षेत्र में पुलिस की रात्रि गश्ती पुन: प्रारंभ कराने, धमधमिया सप्ताहिक बाजार के दिन वाहनों की जांच करने, बाजार में अवैध शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने तथा असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगाह रखने का आग्रह किया.
डीएसपी ने संघ की सभी मांगों पर सहमति जतायी. उन्होंने व्यवसायियों से किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की सूचना तुरंत पुलिस को देने का आग्रह किया.
डीएसपी ने कहा कि पुलिस जनता की सेवा के लिए हमेशा तत्पर है. जनता के सहयोग से ही पुलिस बेहतर काम करती है. बैठक में देवी प्रसाद साहू, दिलीप प्रसाद, अजय प्रसाद साहू, अशोक सिंह, दीनू कर, शफीक अंसारी, कुलदीप साहू, वीरेंद्र साहू, रविकांत चौरसिया, देवनाथ मेहता, पप्पू अंसारी, भोला प्रसाद, संतोष ठाकुर सहित कई व्यवसायी उपस्थित थे.