बालू में गड़ा मिला युवक का शव
पिपरवार : राय सपही नदी छलटा के निकट मंगलवार को सुबह खलारी पुलिस ने एक 22 वर्षीय अज्ञात युवक का शव बरामद किया. शव बालू में गाड़ा था. सुबह शौच के लिए नदी किनारे गये लोगों की नजर बालू से निकले युवक की कमर व पैर पर पड़ी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव […]
पिपरवार : राय सपही नदी छलटा के निकट मंगलवार को सुबह खलारी पुलिस ने एक 22 वर्षीय अज्ञात युवक का शव बरामद किया. शव बालू में गाड़ा था. सुबह शौच के लिए नदी किनारे गये लोगों की नजर बालू से निकले युवक की कमर व पैर पर पड़ी.
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. युवक ने टी-शर्ट व ट्राउजर पहन रखा था. उसके बायें हाथ में छह अंगुलियां है.