खूंटी में पुलिस को मिली सफलता : जंगल में गाड़ कर रखा गया 140 किग्रा विस्फोटक बरामद
खूंटी : जिला के अड़की थाना क्षेत्र में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार अड़की थाना क्षेत्र के कोचांग जंगल से पुलिस ने 140 किग्रा विस्फोटक और 15 बुस्टर बरामद किया हैं. बताया जा रहा है कि इस विस्फोटक को जंगल में गाड़ कर रखा गया था जिसे सीआरपीएफ के […]
खूंटी : जिला के अड़की थाना क्षेत्र में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार अड़की थाना क्षेत्र के कोचांग जंगल से पुलिस ने 140 किग्रा विस्फोटक और 15 बुस्टर बरामद किया हैं. बताया जा रहा है कि इस विस्फोटक को जंगल में गाड़ कर रखा गया था जिसे सीआरपीएफ के जवानों ने सर्च ऑपरेशन के दौरान बरामद किया.शुरुआती मिली जानकारी के मुताबिक माओवादियों ने यह विस्फोटक बहुत पहले छुपाया था जिसकी जांच में पुलिस जुट गयी है.