चार घंटे ठप रहा मालगाड़ियों का परिचालन
बरवाडीह : बरवाडीह रनिंग रूम में अव्यवस्था को लेकर मुगलसराय के चालक, गार्ड व रेल कर्मचारियों ने काफी हंगामा किया. अपनी मांगों को लेकर रविवार तड़के तीन बजे ही धरना पर बैठ गये. 50 से अधिक की संख्या में शामिल कर्मचारियों ने मांग पूरी होने तक काम बंद करते हुए मालगाड़ियों का परिचालन ठप कर […]
बरवाडीह : बरवाडीह रनिंग रूम में अव्यवस्था को लेकर मुगलसराय के चालक, गार्ड व रेल कर्मचारियों ने काफी हंगामा किया. अपनी मांगों को लेकर रविवार तड़के तीन बजे ही धरना पर बैठ गये.
50 से अधिक की संख्या में शामिल कर्मचारियों ने मांग पूरी होने तक काम बंद करते हुए मालगाड़ियों का परिचालन ठप कर दिया. धरना पर बैठनेवालों में एससी गुप्ता, एसएस अहमद, एके अग्रवाल, एमडी तिवारी, अरुण कुमार सिन्हा, राम लक्ष्मण, एके पांडेय, बेचन राम, सुनील कुमार समेत अन्य शामिल थे.