पिपरवार : चुरी मुख्य मार्ग पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. उक्त संकट क्षेत्र में चल रहे आधा दर्जन ईंट भट्ठा के लिए अंधाधुंध मिट्टी की कटाई के कारण उत्पन्न हुआ है. भट्ठा संचालक कई साल से सड़क चुरी-मानकी पथ के किनारे सपही नदी तटबंध से मिट्टी काट रहे हैं.
लगातार मिट्टी निकाले जाने से नदी चौड़ी हो गयी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि मिट्टी की लगातार हो रही कटाई से मुख्य पथ कभी भी धंस सकता है.
इस संबंध में पूछने पर खलारी बीडीओ ने कहा कि इस संबंध में कोई सूचना नहीं मिली है. हालांकि अवैध तरीके से ईंट भट्ठा चलाने वालों पर पहले ही कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिया जा चुका है.