सोने के सिक्के पर डाक घरों में आज विशेष छूट
पिपरवार : अक्षय तृतीया के अवसर पर सोमवार को डाकघर से सोने का सिक्का खरीदने पर 7.5 फीसदी की छूट मिलेगी. यह छूट सिर्फ एक दिन के लिए ही होगी. बचरा उप डाकघर के डाकपाल इंद्रजीत पांडे ने बताया कि डाकघर में 10 ग्राम, आठ ग्राम व पांच ग्राम का सिक्का उपलब्ध है. उक्त सिक्के […]
पिपरवार : अक्षय तृतीया के अवसर पर सोमवार को डाकघर से सोने का सिक्का खरीदने पर 7.5 फीसदी की छूट मिलेगी. यह छूट सिर्फ एक दिन के लिए ही होगी.
बचरा उप डाकघर के डाकपाल इंद्रजीत पांडे ने बताया कि डाकघर में 10 ग्राम, आठ ग्राम व पांच ग्राम का सिक्का उपलब्ध है. उक्त सिक्के 99.99 फीसदी शुद्ध सोने से बने हैं. इच्छुक व्यक्ति बचरा, राय, डकरा व खलारी डाकघर सोने के सिक्के की खरीदारी कर सकता है.