कांटा घर बंद, कोयला ढुलाई ठप
खलारी : माओवादियों के फरमान के बाद एनके पिपरवार के सभी कांटाघर बंद हो गये. रोड सेल से होने वाली कोयला ढुलाई ठप हो गयी. कोयला ढुलाई में लगे सभी ट्रक खड़े हो गये. मालूम हो कि 11 मई को माओवादियों ने विज्ञप्ति जारी कर बिना संगठन से बात किये कांटाघर नहीं चलाने का फरमान […]
खलारी : माओवादियों के फरमान के बाद एनके पिपरवार के सभी कांटाघर बंद हो गये. रोड सेल से होने वाली कोयला ढुलाई ठप हो गयी. कोयला ढुलाई में लगे सभी ट्रक खड़े हो गये. मालूम हो कि 11 मई को माओवादियों ने विज्ञप्ति जारी कर बिना संगठन से बात किये कांटाघर नहीं चलाने का फरमान जारी किया था.
साथ ही बात नहीं मानने पर फौजी कार्रवाई की चेतावनी दी थी. रविवार को एनके पिपरवार क्षेत्र के सभी कोयला डंपों में सन्नाटा पसरा रहा. मजदूरों को खाली हाथ लौटना पड़ा. इधर, कांटाघरों के बंद रहने से अशोक परियोजना से केडी ओल्ड साइडिंग तक डंपरों से होनेवाली कोयला ढुलाई नहीं हुई.
पिपरवार : माओवादियों के फरमान के कारण रविवार को पिपरवार कोयलांचल के सभी कांटाघर बंद रहे. कांटाघर बंद रहने से सड़क मार्ग से कोयले की बिक्री नहीं हुई. अशोका, चिरैयाटांड़ व कल्याणपुर कांटाघरों कोयला लेने पहुंचे ट्रक दिन भर खड़े रहे.