उमड़ा भक्तों का सैलाब
खलारी : शारदीय नवरात्र के आठवें दिन शनिवार को खलारी में मां दुर्गा के आठवें स्वरूप महागौरी की आराधना की गयी. पूजा सुबह सात बजे से ही शुरू हो गयी थी. महिलाओं ने महाअष्टमी का उपवास रखा. मां दुर्गा को पुष्पांजलि दी गयी. शाम 4.30 बजे भतुआ की बलि दी गयी. इसके बाद महाआरती का […]
खलारी : शारदीय नवरात्र के आठवें दिन शनिवार को खलारी में मां दुर्गा के आठवें स्वरूप महागौरी की आराधना की गयी. पूजा सुबह सात बजे से ही शुरू हो गयी थी. महिलाओं ने महाअष्टमी का उपवास रखा. मां दुर्गा को पुष्पांजलि दी गयी. शाम 4.30 बजे भतुआ की बलि दी गयी.
इसके बाद महाआरती का आयोजन हुआ. बारिश के बावजूद जानकी रमण मंदिर व पूजा पंडालों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे.
डकरा : महाअष्टमी के दिन पंडालों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा करने पहुंचे. पूजा के बाद श्रद्धालुओं के बी महाप्रसाद बांटा गया. सुबह से देर रात तक पंडालों में मां दुर्गा के दर्शन के लिए भक्तों का तांता लगा रहा. डकरा, मोहननगर, सुभाषनगर, केडीएच, बी टाइप और चूरी पूजा पंडाल में काफी भीड़ रही.
मोहननगर में स्थापित स्वचालित प्रतिमा आकर्षण का केंद्र बनी रही. पंडालों के आसपास आकर्षक विद्युत सज्जा की गयी थी.
पिपरवार. कोयलांचल के पूजा पंडालों में शनिवार को महाअष्टमी के दिन मां दुर्गा के महागौरी स्वरूप की पूजा की गयी. बचरा राय पुरानी राय, बेंती, चूरी व राय कोलियरी के पूजा पंडालों में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. शाम में संधि पूजा के अवसर पर भतुआ की बलि दी गयी. बारिश के बावजूद श्रद्धालुओं का उत्साह कम नहीं हुआ. बचरा राम जानकी मंदिर परिसर में लगे मेले में लोगों ने जम कर खरीदारी की.
मैक्लुस्कीगंज : मैक्लुस्कीगंज, लपरा, नवाडीह, हेसालौंग, धुर्वामोड़, हुटाप, धमधमिया व खलारी बाजारटांड़ में शनिवार को महाअष्टमी की पूजा हुई. बड़ी संख्या में श्रद्धालु पंडालों में मां दुर्गा के दर्शन के लिए पहुंचे.