Loading election data...

कुजू : सही ढंग से नहीं हुई सड़क की मरम्मत

कुजू : कुजू स्थित नयामोड़ से लेकर ट्रांसपोर्ट नगर तक राष्ट्रीय राजमार्ग 33 पर बने गड्ढों की मरम्मत के लिए डीसी ने निर्देश दिया था.इसके बाद ग्लेयर इंफ्रास्ट्राचर लिमिटेड ने जर्जर सड़क की मरम्मत की. एक ही स्थान पर बने कुछ गड्ढों को भरने के बाद काम खत्म कर दिया गया. मौसम विभाग ने बारिश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2013 2:49 AM

कुजू : कुजू स्थित नयामोड़ से लेकर ट्रांसपोर्ट नगर तक राष्ट्रीय राजमार्ग 33 पर बने गड्ढों की मरम्मत के लिए डीसी ने निर्देश दिया था.इसके बाद ग्लेयर इंफ्रास्ट्राचर लिमिटेड ने जर्जर सड़क की मरम्मत की. एक ही स्थान पर बने कुछ गड्ढों को भरने के बाद काम खत्म कर दिया गया. मौसम विभाग ने बारिश तूफान की घोषणा की है. ऐसे में गड्ढों में कंक्रीट डाल देने से लोगों की परेशानी और भी बढ़ा दी गयी है.

ओरिएंटल बैंक के समीप मात्र एक ही जगह गड्ढों को भरा गया. जबकि दो किलो मीटर की सड़क में कई गड्ढे हैं.

इससे कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी है. लोगों का कहना कि प्रशासन की नजर में कुजू के पुराना एनएच 33 का अस्तित्व ही मिट गया है. झारखंड के मंत्री सांसद की पहल के बाद भी अबतक नयामोड़ से कुजू ट्रांसपोर्ट नगर तक की सड़क मरम्मत नहीं हो पायी है.

Next Article

Exit mobile version