महागौरी की हुई पूजा

मंत्रोच्चर से गूंज रहे हैं पूजा पंडाल सिल्ली : सिल्ली, मुरी व आसपास के क्षेत्रों के पूजा पंडालों में महाष्टमी पूजा के लिए शनिवार को भीड़ लगी रही. सार्वजनिक दुर्गा पूजा महावीर चौक सिल्ली के पंडाल में लोगों को ऋषिकेश का प्रारूप देखने को मिला. वहीं लगाम नव दुर्गा पूजा समिति के पंडाल में केदारनाथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2013 2:50 AM

मंत्रोच्चर से गूंज रहे हैं पूजा पंडाल

सिल्ली : सिल्ली, मुरी आसपास के क्षेत्रों के पूजा पंडालों में महाष्टमी पूजा के लिए शनिवार को भीड़ लगी रही. सार्वजनिक दुर्गा पूजा महावीर चौक सिल्ली के पंडाल में लोगों को ऋषिकेश का प्रारूप देखने को मिला.

वहीं लगाम नव दुर्गा पूजा समिति के पंडाल में केदारनाथ में आये जल प्रलय का प्रारूप देखने के लिए लोग उमड़ पड़े. सिल्ली, मुरी, बंता, पतराहातु, रामपुर बांसारूली सहित कई स्थानों में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की जा रही है, जहां शनिवार को महाष्टमी पूजा में काफी संख्या में लोग शामिल हुए. सिल्ली स्थित दुर्गा बाड़ी पूजा पंडाल में सैकड़ों महिलाओं ने साहेब तालाब से दंडवत करते हुए पूजा पंडाल तक पहुंचे.

पूर्व डिप्टी सीएम ने की पूजा : विधायक सह पूर्व डिप्टी सीएम सुदेश कुमार महतो ने अपने पैतृक गांव लगाम में परिवार के साथ मां दुर्गा की पूजा की.

पंडित मनोरंजन उपाध्याय ने वैदिक मंत्रोच्चर के बीच पूजा कराया. पूजा में उनके साथ पत्नी नेहा महतो, माता देवकी देवी, पिता श्यामसुन्दर महतो, बहन गीता देवी भी शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version