झारखंड : खूंटी में नक्‍सलियों से मुठभेड़ में एक जवान शहीद, रांची SSP प्रभात कुमार को लगी गोली

रांची : खूंटी सीमा के दुलमी गांव में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में रांची के एसएसपी प्रभात कुमार को गोली लगी . उन्हें शुरूआती ईलाज के बाद तुरंत मेडिका रेफर कर दिया गया जहां उनका ईलाज चल रहा है. प्रभात खबर का हाल लेने मुख्यमंत्री समेत डीजीपी भी पहुंचे और उनका हालचाल लिया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2015 5:47 PM

रांची : खूंटी सीमा के दुलमी गांव में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में रांची के एसएसपी प्रभात कुमार को गोली लगी . उन्हें शुरूआती ईलाज के बाद तुरंत मेडिका रेफर कर दिया गया जहां उनका ईलाज चल रहा है. प्रभात खबर का हाल लेने मुख्यमंत्री समेत डीजीपी भी पहुंचे और उनका हालचाल लिया. इस मुठभेड़ में एक जवान की भी शहीद होने की खबर आ रही है. पुलिस को सूचना मिली की इस इलाके में नक्सलियों का एक दस्ता सक्रिय है. जानकारी के अनुसार इस अभियान को रांची और खूंटी पुलिस मिलकर चला रही है.

अभी भी अभियान जारी है. सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार एसएसपी प्रभात कुमार को सीने के दाहिनी तरफ गोली लगी. इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भरती कराया गया जहां गोली निकाल ली गयी. एसएसपी को बेहतर ईलाज के लिएरांची केमेडिका अस्पताल रेफर कर दिया. डॉक्टरों के अनुसार एसएसपी की हालत खतरे से बाहर है.

नक्सलियों को पुलिस चौतरफा घेरने की कोशिश में लगी है. इस गोलीबारी में एक नक्सली की भी मारे जाने की खबर आ रही है. सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार अतिरिक्त बलों को भी खूंटी की तरफ रवाना किया गया है. खूंटी में लगातार नक्सली गतिविधियां तेज हो रही थी. पुलिस लगातार इन इलाकों में इन गतिविधियों पर नियंत्रण की कोशिश में लगी है.

Next Article

Exit mobile version