दूध के मामले में झारखंड को आत्मनिर्भर बनाना है
इटकी : राज्य के कृषि मंत्री रंधीर कुमार सिंह ने मंगलवार को हरही गांव में पांच हजार लीटर दूध के चिलिंग प्लांट का उद्घाटन किया़ मौके पर झारखंड मिल्क फेडरेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कृषि मंत्री श्री सिंह ने कहा कि दूध के मामले में राज्य को आत्मनिर्भर बनाना है़ इसके लिए गोपालकों को हर […]
इटकी : राज्य के कृषि मंत्री रंधीर कुमार सिंह ने मंगलवार को हरही गांव में पांच हजार लीटर दूध के चिलिंग प्लांट का उद्घाटन किया़ मौके पर झारखंड मिल्क फेडरेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कृषि मंत्री श्री सिंह ने कहा कि दूध के मामले में राज्य को आत्मनिर्भर बनाना है़ इसके लिए गोपालकों को हर संभव सहयोग देने के लिए विभाग कृत संकल्प है़
फेडरेशन के प्रबंध निदेशक बीएस खन्ना ने दूध के मामले में फेडरेशन द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी़ कार्यक्रम के दौरान मंत्री श्री सिंह गांव के विशेश्वर सिंह की रेडसिंधी प्रजाति की गाय काे देखा़ इस प्रजाति की गाय के संबंध में मंत्री को जानकारी दी गयी कि यह गाय पूरी तरह भारतीय नस्ल की है व प्रति दिन 17 किलो दूध देती है़
वायफ के मुख्य कार्यक्रम पदाधिकारी एलआर सिंह ने बताया कि अबतक पूरे राज्य में 70 हजार शहिवाल नस्ल की बाछी का प्रजनन किया जा चुका है़ कार्यक्रम में फेडरेशन के प्रशिक्षण निदेशक आरके सिंह, जिला गव्य विकास पदाधिकारी शम्मी कपूर, राजन सिंह, वशिष्ठ नारायण सिंह, एएल यादव, एचआर मिश्रा, डॉ सैकत सामंता, मिलन मिश्रा, अमित कुमार, बंसत शाही, हीरा लाल यादव, मालती देवी व तबरेज खान सहित अन्य मौजूद थे़