डकरा. कोल इंडिया खनन ऑपरेटर संघ का स्थापना दिवस सह राष्ट्रीय अधिवेशन 21 अगस्त से डकरा दुर्गा मंडप स्थित स्टाफ क्लब में शुरू होगा. दो दिन तक चलनेवाले उक्त अधिवेशन में कोल इंडिया की पांच कंपनियों (सीसीएल, बीसीसीएल, इसीएल, डब्लूसीएल व एनसीएल) के एक हजार लोग हिस्सा लेंगे.
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सीसीएल सीएमडी गोपाल सिंह मौजूद रहेंगे. अधिवेशन को सफल बनाने को लेकर गुरुवार देर शाम बैठक हुई, जिसमें कार्यक्रम की रूप-रेखा तैयार की गयी. बैठक में एनके एरिया अध्यक्ष रामप्रवेश नायक, सचिव टुपा महतो, पिपरवार अध्यक्ष विष्णु मुंडा, बिगु विश्वकर्मा, मनोज ठाकुर, लक्ष्मी मुंडा, महेश महतो, रामलखन गंझू, आजाद, दिनोश चौहान, शहदेव महतो, शंकर तुरी, प्रमोद पाठक, श्यामदेव प्रसाद, प्रभु गंझू आदि मौजूद थे.