मुरी : रविवार को झाररसुगोड़ा-टाटा पैंसेजर ट्रेन में रविवार को करीब चार साल का एक बच्चा रोता हुआ मिला. उसे एक महिला अपने साथ हरवाडीह गांव सिल्ली ले आयी. सोमवार को महिला ने बच्चे को आरपीएफ मुरी को सौंप दिया.
थाना प्रभारी के अनुसार, बच्चा अपना नाम साहिल, पिता का नाम राजेंद्र एवं मां का नाम ममता बताया. बच्चे से मिली जानकारी के अाधार पर पुलिस ने जगन्नाथपुर थाना, धुर्वा थाना तथ हटिया रेल थाना से भी संपर्क किया, लेकिन पहचान नहीं हो पायी. फिलहाल बच्चा थाना परिसर में पुलिस की सुरक्षा में है. पुलिस बच्चे के परिजनों का पता लगा रही है.