रांची से चाईबासा जा रही यात्री बस पलटी, एक यात्री की मौत, 35 घायल
खूंटी : आज सुबह रांची से चाईबासा जा रही यात्री बस पलट गयी जिसमें एक यात्री की मौत होने की खबर है. प्राप्त जानकारी के अनुसार यह बस खूंटी के मेनुगढ़ा के पास पलट गयी. इस दुर्घटना में 35 लोग घायल हो गये हैं जिनमें से कुछ की हालत चिंताजनक बनी हुई है. स्थानीय लोगों […]
खूंटी : आज सुबह रांची से चाईबासा जा रही यात्री बस पलट गयी जिसमें एक यात्री की मौत होने की खबर है. प्राप्त जानकारी के अनुसार यह बस खूंटी के मेनुगढ़ा के पास पलट गयी. इस दुर्घटना में 35 लोग घायल हो गये हैं जिनमें से कुछ की हालत चिंताजनक बनी हुई है.
स्थानीय लोगों की मदद से राहत बचाव कार्य जारी है. पुलिस घटना स्थल पर पहुंच चुकी है. कुछ घायल यात्रियों को बेहतर इलाज के लिए रांची के रिम्स रेफर कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि बस के नीचे अभी भी एक व्यक्ति दबा हुआ है जिसे निकालने का प्रसाय जारी है. बस को सीधा करने के लिए क्रेन की मदद ली जा रही है. विस्तृत जानकारी का इंतजार..