तार से युवक का गला कटा
पिपरवार. मंगलवार को सुबह किचटो निवासी देवनाथ महतो (32) की जान जाते–जाते बची. गला कट जाने के कारण उसे बचरा क्षेत्रीय अस्पताल में भरती कराया गया है. देवनाथ ने बताया कि वो मोटरसाइकिल से बचरा की ओर जा रहे थे. भेलवाटांड़ के निकट एलएमभी रोड में किसी ने सड़क के दोनों छोर पर पतला मेटल […]
पिपरवार. मंगलवार को सुबह किचटो निवासी देवनाथ महतो (32) की जान जाते–जाते बची. गला कट जाने के कारण उसे बचरा क्षेत्रीय अस्पताल में भरती कराया गया है. देवनाथ ने बताया कि वो मोटरसाइकिल से बचरा की ओर जा रहे थे. भेलवाटांड़ के निकट एलएमभी रोड में किसी ने सड़क के दोनों छोर पर पतला मेटल वायर बांध दिया था, जिसकी चपेट में आने से देवनाथ का गला कट गया. लोगों ने बताया कि लूटपाट के उद्देश्य से अपराधी सड़क के दोनों छोर पर तार बांध देते हैं.