बुकबुका में बनेंगे 542 शौचालय
खलारी : स्वच्छ भारत मिशन के तहत बुकबुका(खलारी) पंचायत भवन में मंगलवार को राज मिस्त्रियों को शौचालय निर्माण का प्रशिक्षणदिया गया. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कनीय अभियंता रमेश प्रसाद व साधनसेवी कृष्ण कुमार सिंह बताया कि वर्ष 2015–16 में बुकबुका पंचायत में 542 शौचालय बनाये जायेंगे. प्रत्येक शौचालय निर्माण के लिए सरकार की ओर […]
खलारी : स्वच्छ भारत मिशन के तहत बुकबुका(खलारी) पंचायत भवन में मंगलवार को राज मिस्त्रियों को शौचालय निर्माण का प्रशिक्षणदिया गया.
पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कनीय अभियंता रमेश प्रसाद व साधनसेवी कृष्ण कुमार सिंह बताया कि वर्ष 2015–16 में बुकबुका पंचायत में 542 शौचालय बनाये जायेंगे. प्रत्येक शौचालय निर्माण के लिए सरकार की ओर से 12 हजार रुपये दिये जायेंगे. जिन स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों में शौचालय नहीं है, वहां शौचालय का निर्माण होगा. वहीं जर्जर हो चुके शौचालयों की मरम्मत करायी जायेगी. बुकबुका मुखिया समेश्वर राम ने कहा कि सरकार की ओर से एक निष्चित राशि ही शौचालय निर्माण के लिए दी गयी है. बेहतर शौचालय निर्माण के लिए लोग श्रमदान तथा अतिरिक्त राशि लगा सकते हैं. शिविर में श्रीमत पाल, ओमप्रकाश शर्मा, बंधु पाहन, मंजू देवी, अनुराधा सिंह, उषा देवी समेत कई राज मिस्त्री उपस्थित थे.