हथियार के साथ महिला गिरफ्तार
पति की हत्या की थी योजना गुप्त सूचना पर पकड़ी गयी खूंटी. नेताजी चौक स्थित एक होटल से बुधवार को पुलिस ने हथियार के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया है. उसके पास से एक कट्टा व कारतूस पुलिस ने बरामद किया. एसडीपीओ दीपक शर्मा के अनुसार, सूचना मिली थी कि एक महिला किसी आपराधिक […]
पति की हत्या की थी योजना
गुप्त सूचना पर पकड़ी गयी
खूंटी. नेताजी चौक स्थित एक होटल से बुधवार को पुलिस ने हथियार के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया है. उसके पास से एक कट्टा व कारतूस पुलिस ने बरामद किया. एसडीपीओ दीपक शर्मा के अनुसार, सूचना मिली थी कि एक महिला किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की कोशिश में है. वह एक होटल में नाश्ता कर रही है. इसी सूचना पर पुलिस पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया. तलाशी में उसके पास से हथियार मिले.
पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया. बताया गया कि महिला की योजना अपने पति की हत्या करने की थी. उसका पति विजय महतो नक्सली है और खूंटी जेल में बंद है. विजय खूंटी के अमृतपुर का रहनेवाला है. आज उसकी जमानत होने वाली थी. महिला की योजना थी कि जैसे ही विजय जेल से बाहर आयेगा, वह गोली मार करउसकी हत्या कर देगी, लेेकिन इसके पहले ही पुलिस को भनक लग गयी और वह पुलिस के हत्थे चढ़ गयी. हालांकि अभी इस बात का खुलासा नहीं हो सका है कि महिला अपने पति की हत्या क्यों करना चाहती है.