अगवा कर उग्रवादी की हत्या

खूंटी : मुरहू थाना क्षेत्र के जीवरी गांव में मंगलवार की रात पीएलएफआइ के उग्रवादी बुदू मानकी की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. बताया जा रहा है कि बुदू मानकी रात करीब आठ बजे शौच के लिए घर से निकला था. इसके बाद घर नही लौटा. सुबह उसके पिता सुकरा मानकी को जानकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2015 5:49 AM

खूंटी : मुरहू थाना क्षेत्र के जीवरी गांव में मंगलवार की रात पीएलएफआइ के उग्रवादी बुदू मानकी की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. बताया जा रहा है कि बुदू मानकी रात करीब आठ बजे शौच के लिए घर से निकला था. इसके बाद घर नही लौटा. सुबह उसके पिता सुकरा मानकी को जानकारी मिली कि उसके बेेटे का शव गांव से एक किमी दूर खेत में पड़ा है.

सुकरा ने घटनास्थल पर जाकर अपने बेटे के शव की पहचान की. हत्या की सूचना मिलने पर बुधवार को पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लिया. पुलिस को शक है कि रात को बुदू मानकी का अगवा किया गया, फिर गोली मार कर उसकी हत्या कर दी. एसडीपीओ दीपक शर्मा के अनुसार, मारा गया युवक पीएलएफआइ के दस्ते का सक्रिय सदस्य था.वर्ष 2014 में भाकपा माओवादियों ने बुदू व गणेश मुंडा का अपहरण कर लिया था. पुलिस द्वारा घेराबंदी किये जाने के बाद दोनों का रेस्क्यू किया गया था. उस दौरान बुदू के पास अवैध हथियार बरामद हुए थे. इस मामले वह जेल भेजा गया था, जो गत फरवरी में ही जेल से बाहर आया था.