मजदूरों पर जबरन हड़ताल नहीं थोपें

खलारी. दो सितंबर को आहूत हड़ताल से पूर्व सोमवार को रोहिणी पीओ एमके अग्रवाल ने श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. बैठक में अग्रवाल ने श्रमिक नेताओं से शांति पूर्वक हड़ताल करने की अपील की. कहा कि जबरन किसी मजदूर के ऊपर हड़ताल नहीं थोपे. श्रमिक नेताओ ने भी सकारात्मक आश्वासन दिया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 1, 2015 7:08 AM
खलारी. दो सितंबर को आहूत हड़ताल से पूर्व सोमवार को रोहिणी पीओ एमके अग्रवाल ने श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. बैठक में अग्रवाल ने श्रमिक नेताओं से शांति पूर्वक हड़ताल करने की अपील की. कहा कि जबरन किसी मजदूर के ऊपर हड़ताल नहीं थोपे. श्रमिक नेताओ ने भी सकारात्मक आश्वासन दिया है. बैठक में एसके घोष, रामजी ओझा, यूनियन की ओर से सुरेश साव, संजीव सिंह, यशवंत पांडेय, ध्वजाराम धोबी, बालमुकुंद पांडेय, प्रदीप प्रसाद, अमित कुमार आदि मौजूद थे.
नेताओं में संशय
डकरा : बीएमएस को छोड़ कर कोयला उद्योग में सक्रिय चारों सेंट्रल ट्रेड़ यूनियन के अह्वान पर दो सितंबर को आहूत हड़ताल की सफलता को लेकर स्थानीय यूनियन नेता भी संशय की स्थिति में हैं. केंद्रीय नेतृत्व के कहने पर स्थानीय नेता एनके एरिया में संयुक्त मोर्चा बना कर लगातार गेट मीटिंग तो कर रहे हैं, लेकिन मीटिंग में मजदूरों का कोई खास उत्साह नहीं दिख रहा है.
यह कहना है हड़ताल में शामिल कई ट्रेड यूनियन नेताओं का. इधर, युवा जनता मजदूर संघ के सीसीएल अध्यक्ष कमलेश कुमार सिंह ने कहा है कि आंदोलन की अगुवाई कर रहे बीएमएस के दो सिंतबर के बंद से अलग होने की घटना से श्रमजीवी वर्ग की ताकत को धक्का लगा है. बीएमएस आंदोलन से जिस तरीके से अलग हुआ है, मजदूर उसका खुद आकलन करेंगे और समय आने पर उसका जवाब भी दिया जायेगा. उन्होंने कोयला मजदूरों से हड़ताल की अपील की है.