रनिया में बम बरामद
खूंटी : रनिया थाना क्षेत्र के खुदीबीर चेंगरे-जलासार मुख्य पथ से गुरुवार को पुलिस ने दो आइइडी बम बरामद बरामद किया है. देर शाम दोनों बमों को निष्क्रिय कर दिया गया. पुलिस के अनुसार, सूचना मिली थी कि खुदीबीर चेंगरे-जलासार मुख्य पथ पर पीएलएफआई के उग्रवादियों ने पुलिस वाहन को उड़ाने की मंशा से आइइडी […]
खूंटी : रनिया थाना क्षेत्र के खुदीबीर चेंगरे-जलासार मुख्य पथ से गुरुवार को पुलिस ने दो आइइडी बम बरामद बरामद किया है. देर शाम दोनों बमों को निष्क्रिय कर दिया गया. पुलिस के अनुसार, सूचना मिली थी कि खुदीबीर चेंगरे-जलासार मुख्य पथ पर पीएलएफआई के उग्रवादियों ने पुलिस वाहन को उड़ाने की मंशा से आइइडी बम बिछाये हैं.
इसी सूचना पर सीआरपीएफ के कमांडेंट रवींद्र भगत, ऑपरेशन एएसपी रवींद्र भगत व तोरपा डीएसपी दिनेश महतो के नेतृत्व में पुलिस ने सर्च अभियान चलाया. इसी क्रम में उक्त पथ पर दो बम बरामद किये गये. दोनों बम काफी शक्तिशाली थे.