अलग-अलग दुर्घटना में तीन लोगों की मौत

तमाड़ : तमाड़ थाना क्षेत्र में सोमवार को चार जगहों पर हुई अलग-अलग दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि आधे दर्जन लोग जख्मी हो गये़ पहली घटना रांची-टाटा मार्ग पर जोजोडीह के समीप हुई, जहां दो बाइक सवार की वाहन की चपेट में आने से मौत हो गयी़ दोनों स्कूली छात्र बताये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 15, 2015 8:50 AM
तमाड़ : तमाड़ थाना क्षेत्र में सोमवार को चार जगहों पर हुई अलग-अलग दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि आधे दर्जन लोग जख्मी हो गये़ पहली घटना रांची-टाटा मार्ग पर जोजोडीह के समीप हुई, जहां दो बाइक सवार की वाहन की चपेट में आने से मौत हो गयी़ दोनों स्कूली छात्र बताये जाते हैं
इनमें पिठोरिया निवासी एतवा उरांव का 16 वर्षीय पुत्र बिरसा उरांव और प्रभात उरांव शामिल हैं बताया जा रहा है कि दोनों बाइक (जेएच 01 बीसी-8548) से तमाड. के उलीडीह गांव मेहमानी में आये थे. इसी बीच रांची-टाटा मार्ग तेज रफ्तार से आ रहे वाहन की चपेट में आकर बीच सड़क पर गिर गये.
इसमें बिरसा उरांव की घटनस्थल पर ही मौत हो गयी, प्रभात उरांव की मौत रिम्स में इलाज के क्रम में हो गयी. दूसरी घटना रांची-टाटा मार्ग पर मुरपा के समीप हुई. बताया जाता है कि दिन के करीब 12 बजे टाटा मैजिक (जेएच05 एटी-3592) और बाइक (जेएच01बीडी-5441) की आमने-सामने टक्कर हो गयी़ इसमें बाइक सवार पितांबर (22) और नंदकिशोर स्वांसी (17) दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों युवक सगे भाई बताये जाते हैं. दोनों अड़की अड़की थाना क्षेत्र के नौढ़ी निवासी शिक्षक मंगल स्वांसी के पुत्र हैं
बाइक से बुंडू से अपने घर नौढ़ी की ओर आ रहे थे़ तीसरी घटना भुईयांडीह के समीप हुई, जहां वाहन की चपेट में आकर एक अज्ञात महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी़
चौथी घटना रंगामाटी में हुई, जहां मोटरसाइकिल और टेलर के बीच हुई टक्कर से तीन लोग घायल हो गये़ इनमें खगेन अहीर बामनडीह निवासी की हालत गंभीर बतायी जाती है़ तीनों एक ही बाइक पर सवार अपने घर से रंगामाटी की ओर आ रहे थे़ तीनों घायलों को स्थानीय लोगों द्वारा इलाज के लिए तत्काल जमशेदपुर ले जाया गया है़

Next Article

Exit mobile version