छापामारी में भारी मात्रा में कोयला जब्त

सिल्ली़ : सिल्ली डीएसपी अनिल शंकर के नेतृत्व में सोमवार को सिल्ली के गेडेबीर स्थित मेसर्स जगदंबा हार्ड कोक पर पुलिस ने छापा मारा़ इस क्रम में भारी मात्रा में कोयला जब्त किया गया़ जब्त कोयला सिल्ली थाना परिसर में रखा गया है. डीएसपी ने पत्रकारों को बताया कि यहां अवैध तरीके से कोयले की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 15, 2015 8:51 AM
सिल्ली़ : सिल्ली डीएसपी अनिल शंकर के नेतृत्व में सोमवार को सिल्ली के गेडेबीर स्थित मेसर्स जगदंबा हार्ड कोक पर पुलिस ने छापा मारा़ इस क्रम में भारी मात्रा में कोयला जब्त किया गया़ जब्त कोयला सिल्ली थाना परिसर में रखा गया है. डीएसपी ने पत्रकारों को बताया कि यहां अवैध तरीके से कोयले की ढुलाई की जाती थी. गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गयी है. इस संबंध में मामला भी दर्ज किया गया है. अमन श्रीवास्तव नामक एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है.
बीडीओ ने किया स्कूल का निरीक्षण : सोनाहातू़ सोनाहातू बीडीओ रतन सिंह ने सोमवार को हाई स्कूल सोनाहातू का औचक निरीक्षण किया़ वहां बच्चों की उपस्थिति देख उन्होंने चिंता जतायी़ स्कूल में करीब पांच सौ बच्चे नामांकित हैं, लेकिन सोमवार को मात्र 235 बच्चे ही उपस्थित थे़ स्कूल के नये भवन निर्माण कार्य की धीमी प्रगति पर नाराजगी जतायी़ उन्होंने एक सप्ताह के भीतर व्यवस्था में सुधार करने को कहा़ इस दौरान बीडीओ ने अस्पताल कर भी निरीक्षण किया़

Next Article

Exit mobile version