दंपती जेद्दा रवाना
मैक्लुस्कीगंज. मैक्लुस्कीगंज के पूर्व सदर शेख लतीफ मंगलवार के अपनी पत्नी आयशा खातून के साथ जेद्दा के लिए रवाना हुए़ परिजनों व स्थानीय लोगों ने माला पहना कर उन्हें विदा किया़ इस अवसर पर मो मजीद, मो अजीज, अनवर, अल्ताफ, इमतियाज, विक्की, चांद, पुतुन, दानीस, अफजल, नुरजहा, डॉली, नुसरत आदि मौजूद थे़ बारिश के लिए […]
मैक्लुस्कीगंज. मैक्लुस्कीगंज के पूर्व सदर शेख लतीफ मंगलवार के अपनी पत्नी आयशा खातून के साथ जेद्दा के लिए रवाना हुए़ परिजनों व स्थानीय लोगों ने माला पहना कर उन्हें विदा किया़ इस अवसर पर मो मजीद, मो अजीज, अनवर, अल्ताफ, इमतियाज, विक्की, चांद, पुतुन, दानीस, अफजल, नुरजहा, डॉली, नुसरत आदि मौजूद थे़
बारिश के लिए महिलाओं ने किया जलार्पण : पिपरवार. बारिश नहीं होने की वजह से धान की फसल नष्ट होने की कगार पर पहुंच गयी है. भगवान इंद्र को प्रसन्न करने के लिए जगह-जगह अनुष्ठान हो रहे हैं. मंगलवार की सुबह राय पंचायत की सैकड़ों महिलाओं ने बारिश के लिए स्टेशन रोड स्थित राजा गोसाईं, भोक्ता स्थान व रामसिंह-बानसिंह मंदिर में जलार्पण किया़ ऐसी मान्यता है कि सूखे की स्थिति में उक्त स्थानों पर जलार्पण करने से अच्छी बारिश होती है़
एटीएम खराब, ग्राहक परेशान : खलारी़ बैंक ऑफ इंडिया खलारी शाखा की एटीएम पिछले एक सप्ताह से खराब पड़ी है़ एटीएम खराब होने से ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है़ बैंक में पैसा निकालने के लिए लंबी कतार लग रही है़