डकरा में लगेगा मेला
डकरा़ : डकरा में गणेश पूजा और विश्वकर्मा पूजा की तैयारी जोर-शोर से चल रही है़ डकरा वर्कशॉप, बिजली घर, टीएनवी, केडीएच वर्कशॉप, मोनेट कोल वाशरी सहित विभिन्न ट्रांसपोर्ट कंपनियों के गैरेज भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित की जायेगी़ इसके अलावे डकरा में मेला का आयोजन होगा़ इधर, डकरा गायत्री मंदिर चौक पर गणेश पूजा […]
डकरा़ : डकरा में गणेश पूजा और विश्वकर्मा पूजा की तैयारी जोर-शोर से चल रही है़ डकरा वर्कशॉप, बिजली घर, टीएनवी, केडीएच वर्कशॉप, मोनेट कोल वाशरी सहित विभिन्न ट्रांसपोर्ट कंपनियों के गैरेज भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित की जायेगी़ इसके अलावे डकरा में मेला का आयोजन होगा़ इधर, डकरा गायत्री मंदिर चौक पर गणेश पूजा की तैयारी शुरू हो गयी है़
यहां 20 फीट ऊंची भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित होगी़ साथ ही पंडाल के आसपास आकर्षक विद्युत सज्जा की जायेगी़ पूजा स्थल पर मेला भी लगेगा़