स्कूल के जर्जर भवन में पढ़ते हैं बच्चे
सिल्ली़ : एसएस हाई स्कूल प्लस 2 का भवन जर्जर हो चला है़ यहां पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को हमेशा डर बना रहता है कि भवन का चिपड़ा टूट कर कही उन पर न गिर जाये़ क्लास रूम की छतों से छड़ दिखने लगे हैं़ पिछले दिनों ही हॉल की छत का प्लास्टर का एक बड़ा […]
सिल्ली़ : एसएस हाई स्कूल प्लस 2 का भवन जर्जर हो चला है़ यहां पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को हमेशा डर बना रहता है कि भवन का चिपड़ा टूट कर कही उन पर न गिर जाये़ क्लास रूम की छतों से छड़ दिखने लगे हैं़ पिछले दिनों ही हॉल की छत का प्लास्टर का एक बड़ा टुकड़ा टूट कर गिरा था़ लेकिन वहां पढ़ रहे बच्चे बाल बाल बचे थे़ विद्यालय के प्रधानाध्यापक शिव कुमार राम ने बताया कि विद्यालय भवन का निर्माण वर्ष 1948 के आसपास किया गया है़
इसके बाद इसकी मरम्मत नहीं करायी गयी है़ विद्यालय भवन में पांच कमरे व एक हॉल है़ केवल एक की स्थिति ठीक है़ बाकी में बच्चे जान जोखिम में डाल कर पढाई करते हैं. उन्होंने बताया कि विद्यालय में 435 विद्यार्थी हैं़ बच्चों के बैठने की जगह तक नहीं है. अगर यही स्थिति रही, तो अगले सत्र से नये छात्रें का नामाकंन भी नहीं हो सकेगा़